Manipur में फिर भड़की हिंसा, curfew और इंटरनेट बंद, लोग बोले – कब मिलेगा चैन?

Manipur में ethnic tension एक बार फिर हिंसक हो गई जब दो communities के बीच clashes हुए। इस बार की घटना Churachandpur में हुई, जहां देर रात कई घरों में आग लगा दी गई और फायरिंग भी हुई।

Government ने तुरंत curfew लगा दिया है और पूरे जिले में इंटरनेट services को suspend कर दिया गया है ताकि अफवाहें न फैलें। Police और army ने situation को control में लाने के लिए फ्लैग मार्च भी किया।

Local residents का कहना है कि “हम अब थक चुके हैं। हर महीने कुछ न कुछ होता रहता है। बच्चों को school भेजने से भी डर लगता है।” Human rights groups ने सरकार से अपील की है कि talks और reconciliation process को speed up किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *